
कोविड केयर सेंटरों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
कोडरमा:- वैश्विक महामारी नावेल कोरोना वायरस को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिले के विभिन्न जगहों पर अवस्थित कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, सेंटरों के नोडल पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।
बैठक में डीसी श्री घोलप ने कोविड केयर सेंटरों के नोडल पदाधिकारियों को नियमित रुप से सेंटरों का मोनेटरिंग करने, समय समय पर साफ सफाई व सैनिटाइज्ड करवाने आदि का निर्देश दिया।
वहीं डीडीसी आर राॅनिटा ने चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्टेनमेन्ट जाॅन में आने वाले लो और हाई रिस्क सम्पर्क वाले लोगों को प्राथमिकता देकर कोविड टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर डीसी, डीडीसी के अलावे एसडीओ विजय वर्मा, सीएस डाॅ पार्वती कुमारी नाग, एसीएमओ डाॅ. अभय भूषण, डीएसओ डाॅ. मनोज कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डाॅ. रमण कुमार, डाॅ. पी मिश्रा, डीपीएम महेश कुमार, पवन कुमार, विनीत अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।
More Stories
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी
जेएमएम के सत्ता में रहने के कारण कार्यकर्ताओं व जनता की उम्मीद बढ़ी है-सीता सोरेन
अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप का किया औचक निरीक्षण