
मुंबई:- भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की शॉर्ट फिल्म भारत इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज होगी। दिनेश लाल यादव निरहुआ इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित अपनी एक शॉर्ट फिल्म भारत देश को समर्पित करेंगे। फिल्म ‘भारत’ 26 जनवरी को रिलीज की जायेगी। इस फिल्म का निर्माण हाँ फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर-एडिटर सुधांशु शेखर हैं। शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ एक देशभक्ति फिल्म है, जिसमें एक खास संदेश छुपा है। यह फिल्म देश की कौमी एकता को मजबूत करने वाली फिल्म होगी। कुछ मौका परस्त लोग जिस तरह से देश में हिंदू– मुसलामान को देश के खिलाफ करने की कोशिश करते हैं, उसको यह फिल्म मुंहतोड़ जवाब देगी। शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ के निर्देशक मुकेश तिवारी और रायटर उदित गौर गौर हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग शिवगढ़ पैलेश, रायबरेली में हुई है।
More Stories
शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन सफल
कोरोना के कहर से सहमा बाजार, सेंसेक्स 1708 अंक टूटा
राकांपा प्रमुख शरद पवार ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती