
सोफिया (बुल्गारिया):- दिमितार लीव को बुल्गारिया का साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया है। वह लगातार दूसरी बार यह अवार्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 95 पत्रकारों ने उन्हें 158 अंक दिए। 32 साल के लीव के लोकोमोटिव पोल्वडिव क्लब ने बुल्गारियन कप और सुपर का खिताब जीता। उनके बाद वालेंटिन एनटोव को 126 अंक मिले। एंटोन नेडायाल्कोव 72 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। लीव ने वर्चुअली आयोजित किए गए अवार्ड समारोह में लीव ने कहा, “मैं इस अवार्ड को जीतकर काफी खुश हूं।” उन्होंने कहा कि यह काफी अजीब साल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई की महामारी जल्दी खत्म होगी। इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के दिमितार बेर्बाटोव ने रिकार्ड सातवीं बार यह खिताब जीता है। उन्होंने 2002, 2004,2005, 2007, 2008, 2009 और 2010 में यह अवार्ड जीता था।
More Stories
यूएन दूतों की बैठक में भारत-अमेरिका ने रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की
म्यांमार की सैन्य सरकार को मान्यता नहीं देने की हर तरफ उठ रही आवाज
म्यांमार में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग एवं तख्तापलट के खिलाफ यूएन में आवाज उठाने वाले राजदूत बर्खास्त