कूचबिहार:- कूचबिहार जिले के शीतलकुची में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कार में हुई तोड़फोड़ के मामले में करीब 16 लोगों की गिरफ्तार हुई है। सूत्रों के अनुसार बुधवार रात से ही घटना में शामिल होने के संदेह पर गिरफ्तारियां शुरू हुई हैं। आरोपितों की तलाश अभी भी जारी है। साथ ही इस घटना की रिपोर्ट भी स्थानीय प्रशासन की ओर से आयोग को भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार, कूचबिहार जिले की एसपी रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को शीतलकुची के पंचायत समिति मैदान में कम से कम 100 से 150 लोग जमा हुए थे। जिला प्रशासन के पास इसका वीडियो फुटेज भी है। पुलिस ने बताया है कि दिलीप घोष के वहां होने के दौरान ही इलाके में बमबाजी हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। साथ ही, आयोग को आश्वासन दिया गया है कि चूंकि दिलीप घोष की उत्तर बंगाल में कई बैठकें हुई हैं, इसलिए आज से उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जब वह सभा से बाहर निकल रहे थे, तभी उनके काफिले को निशाना बनाया गया और बमबारी की गयी। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर उनकी सभा हुई थी, वहां पर आग्नेयास्त्र के साथ कुछ तृणमूल उपद्रवियों ने उन पर हमला किया था। उनके काफिले पर बमबारी की गई। उसकी कार पर दो बम गिरे मिले। ईंट मारकर उनकी कार के शीशे को तोड़ दिया गया। ईंट लगने से वे खुद भी घायल हुए हैं।
More Stories
बिशप एवं पादरियों के द्वारा दायर मामला खारिज
कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन आपदा राहत राशि से बंचित
खाद्यान्न आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर दुकानदार पर होगी कार्यवाई