
धनबाद:- स्वच्छ भारत मिशन ने नए साल में पहले सप्ताह के सिटीजन फीडबैक का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें धनबाद पूरे राज्य में पहले पायदान पर आया है, जबकि जमशेदपुर दूसरे, रामगढ़ तीसरे तो रांची चैथे पायदान पर आया है।
बात दें कि कोरोना की वजह से जनवरी में होने वाले ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2021’ की तिथि 2 माह बढ़ा दी गई है। अब मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण का फाइनल राउंड होगा, लेकिन सिटीजन फीडबैक से सर्वेक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। एक जनवरी से शुरू हुए सिटीजन फीडबैक के प्रति लोगों का उत्साह फीका है। झारखंड के 42 नगर निकायों में अभी तक मात्र 64,200 लोगों ने ही फीडबैक दिया है।
इसमें 41,721 लोगों ने स्वच्छता एप और 22,479 लोगों ने स्वच्छता पोर्टल से फीडबैक दर्ज कराया। झारखंड में सबसे अधिक 16999 फीडबैक धनबाद के लोगों ने दिया है। 11,711 फीडबैक के साथ जमशेदपुर दूसरे, 5228 फीडबैक के साथ रामगढ़ तीसरे और 4229 फीडबैक के साथ रांची चैथे स्थान पर है।
More Stories
RIMS मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला- बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली
कलयुगी माँ ने नवजात को पानी से भरे बाल्टी में डुबा कर मारा
तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ सीएम ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि