चतरा:- झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज कहा कि चतरा के विकास के लिए न फंड की कमी है ना मन की कमी। उन्होंने कहा कि कोविड की कई लहरों के कारण विकास की थम सी गई रफ्तार को गति प्रदान करते हुए तकरीबन एक हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च कर जिले का विकास किया जाएगा। दरअसल श्रम मंत्री चतरा के डहुरी में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन तथा लावालॉन्ग के कल्याणपुर में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत करने के दरमियान अपने संबोधन में बोल रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने आगे कहा कि जिले के हर गली- मोहल्लों समेत गांवों में सड़क नालियों का जाल बिछाया जाएगा तथा बिजली पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से भी क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा उनका सारा जीवन गरीबी के दौर से गुजरा है अतः वे गरीबों के दुख दर्द से भलीभांति अवगत है। इस निमित्त उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रत्येक सप्ताह के अंतिम 2 दिन मुख्यालय स्थित उनके आवास पर मिल कर अपनी समस्याओं को रखें जिसका निष्पादन त्वरित गति से किए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी तथा राजद के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *