देवघर:- उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें मिल रही सुविधाओं के साथ उपायुक्त ने उनका हालचाल जाना। साथ ही अचानक उल्टी व दस्त शिकायत से बीमार होने वाली बच्चियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चियों को बाहर की खाने व जंक फूड की जगह पौष्टिक आहार खाने की बात कही।
निरीक्षण के क्रम में मौके पर उपस्थित चिकित्सकों की टीम से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने छात्राओं के अचानक तबीयत खराब से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गयी कि सभी बच्चियों की स्थिति बेहतर बनी हुई है। किसी भी प्रकार की समस्या वर्तमान में बच्चियों को नहीं है। आगे उपायुक्त ने बच्चियों के परिजनों से मुलाकात करते हुए चिकित्सकों द्वारा जानकारी से अवगत कराया गया। आगे उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर का निरीक्षण कर मरीजों को दी जानेवाली विभिन्न सुविधाओं को जायजा लिया गया। साथ ही प्लस पोलियो अभियान को लेकर चल रहे बूथ एक्टिविटी का निरीक्षण करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को प्लस पोलियों अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों व विद्यालय के वार्डेन को स्कूल परिसर व भवन में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवतापूर्ण शिक्षा मिले इसका विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया। साथ ही स्कूल में किसी भी स्थिति में बदइंतजामी न हो और विद्यालय का माहौल बेहतर बना रहे इसपर विशेष रूप से ध्यान रखें। आगे उन्होंने वरीय अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि स्कूल की बेहतरी व सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यपालक अभियंता एनआरईपी को विद्यालय निरीक्षण करते हुए आवश्यक प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया, स्कूल की बच्चियों को और भी बेहतर सुविधा व व्यवस्था मिले। वहीं फूड सेफ्टी टीम को उपायुक्त ने बच्चियों द्वारा उपयोग किये गये खाद्य पदार्थों के सैम्पल इक्कठा कर जांच करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ0 युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रून्नु मिश्रा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकरी रोहित कुमार विद्यार्थी, शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *