मेदिनीनगर:- उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार,सहायक अभियंता, जिला समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ग्रमीण जलापूर्ति योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली इस पर बताया गया कि लेस्लीगंज एवं किशुनपुर में वाटर सप्लाई प्रारंभ है वहीं शेष प्रखंडों में कार्य युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।
इस पर उपायुक्त ने सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की बात कही साथ ही हरिहरगंज एवं पांडु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जून तक पूर्ण करने पर बल दिया।उपायुक्त ने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने एवं जिन स्थानों पर नल से जल देने का कार्य पूरा हो चुका है,उन व्यक्तियों से जल कर वसूलने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में जिले में जहां भी चापाकल खराब पड़े हैं उन्हें त्वरित रूप से दुरुस्त करने की बात कही।इस पर बताया गया कि जिले में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती हेतु 14 चलंत वाहन तैयार किया गया है।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर बनने वाले चापाकलों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी पड़नी शुरू हो गयी है।ऐसे में गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच चापाकल के निर्माण कार्य को प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि लोगों को पानी की कमी से न जूझना पड़े।
उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति योजना की समीक्षा के दौरान सुदना व बारालोटा योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की बात कही।उन्होंने पाइप लीकेज की समस्या को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर में पाइप लीकेज के वजह से कहीं भी पानी की बर्बादी होती है तो संबंधित कनीय अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
कोरोना के 74 नए मामलों की पुष्टि
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की बैठक, पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का निर्देश
खूंटी में अपराधियों ने की युवक की हत्या