
धनबाद:- धनबाद के 41वें जाँबाज़ पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 30वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सशस्त्र पुलिस बल ने मातमी धुन के साथ सलामी दी। इस मौके पर शहीद की पत्नी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रीता वर्मा, उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, एएसपी श्री मनोज स्वर्गयारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रो. वर्मा ने जिला प्रशासन से शहीद स्थल का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के आधार पर करने की अपील की। अपील पर उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही शहीद स्थल के जीर्णोद्धार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा के पूर्व विधायक श्री अरूप चटर्जी के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
More Stories
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका
बोकारो में पहले 170 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को कोविड का टीका दिया गया- उपायुक्त