रांची:- हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बड़कागांव प्रखंड में एनटीपीसी के द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं के द्वारा प्रखंड के विकासात्मक कार्यों व परियोजना संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर बुधवार को बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के अलावे एनटीपीसी के विभिन्न कोल परियोजनाओं के जीएम समेत आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान विस्थापितो के पुनर्वासन संबंधी मुद्दो पर चर्चा हुई। इस पर उपायुक्त ने कहा की एनटीपीसी स्थानिय स्तर पर अंचल आधिकारी के साथ समन्वय बनाकर लोगो को नोटिस करते हुए आमजन को व्यापक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए माइकिंग करने का निर्देश दिया। एनटीपीसी के डीजीएम प्रशांत सिंह ने बताया की चुरचू व उपरी दाड़ीकलां के जर्जर हो चुके सरकारी भवन पर संचालित विद्यालय एवम आंगनबाड़ी केंद्रों को डेंगा में बने आरएनआर कॉलोनी में तत्काल शिफ्ट की जानकारी दी। उपायुक्त ने एनटीपीसी के द्वारा बनाए गए विद्यालय भवन में आवश्यक सभी जरूरतों यथा बेंच,डेस्क, पेयजल, शौचालय आदि को संधारित करने का निर्देश देते हुए जिला स्तर पर स्कूल संचालन के लिए जिला प्रशासन,एनटीपीसी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा कमिटी बनाने की बात कही। साथ ही आरएनआर कॉलोनी में बने नवनिर्मित अस्पताल भवन में आवश्यक चिकित्सीय उपकरण को संधारित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होनें डीएमएफटी के माध्यम डॉक्टरो की नियुक्ति करने की बात कही। मौके पर उपायुक्त ने एनटीपीसी परियोजना के संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर अवश्य दिशा निर्देश दिए।