
मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करें सुनिश्चित- उपायुक्त
जमशेदपुर:- उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को प्रत्येक सप्ताह में दो दिन(बुधवार व गुरुवार) मनरेगा योजनाओं का स्थल भ्रमण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्थल भ्रमण के दौरान मनरेगा कार्यों के अनुश्रवण करने के लिये दिशा-निर्देश दिया। इसके तहत प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में 200 मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं या नहीं ये सुनिश्चित करें। प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में 5 योजनाओं का क्रियान्वयन प्रतिदिन हो। महिलाओं की भागीदारी मनरेगा कार्यों में कम से कम 60 प्रतिशत हो। पूर्व के लंबित योजनाओं का वर्षवार समीक्षा करते हुए, योजना को एमआईएस में क्लोज करवाया जाए।
मनरेगा की योजनाओं का स्थल भ्रमण के क्रम में निम्न का निरीक्षण के दौरान यह भी देखने का निर्देश दिया गया है कि कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध है या नहीं। योजना में कार्य कर रहे मजदूरों का मास्टर रोल से मिलान कर लेना। मजदूरों के पास जॉब कार्ड है या नहीं। मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फेस मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग कर कार्य कर रहे हैं या नहीं । योजना में कहीं मशीन का उपयोग तो नहीं किया जा रहा है। अगर मशीन का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो मशीन को जब्त कर थाना में सीज करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई किया जाना है। पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है या नहीं। प्रखंड में अन्य राज्य-जिलों से आए हुए कुल प्रवासी मजदूरों में से कितने मजदूर मनरेगा में कार्य करने को इच्छुक है, कितने को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है एवं कितने इच्छुक प्रवासी मजदूरों का अब तक रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
More Stories
कराटे प्रतियोगिता में राधिका कुमारी, ओमैर अरफ़ात, अर्णव राजपूत, और एम.डी शीरन को मिला कैश अवार्ड
वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है – सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में सफाई कर्मी करण मुखी और अनुमंडल अस्पताल में एएनएम अनीता महतो को लगाया गया पहला टीका