
समाज के लिए अभिशाप है डायन कुप्रथा-उपायुक्त
मेदिनीनगर:- पलामू जिले को डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय परिसर से डायन-बिसाही उन्मूलन जागरूकता रथ रवाना किया गया।
जागरूकता रथ को उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,एवं समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त रंजन ने कहा कि डायन-बिसाही जैसा अंधविश्वास समाज के लिए अभिशाप है।डायन-बिसाही एक ऐसा कुप्रथा है, जिससे पलामू जिला भी प्रभावित है। ऐसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि डायन-बिसाही जैसी कुप्रथा को सामाजिक जागरूकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है।
More Stories
झारखंड में तलाशी अभियान के दौरान ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
बजट में कोई विजन और प्रतिबद्धता नहीं, दिशाहीन है बजट- सुदेश कुमार महतो
मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन