रांची:- झारखंड विधानसभा में बुधवार को आजसू पार्टी विधायक सुदेश महतो ने झारखंड आन्दोलनकारियों को फ्रीडम फाइटर का दर्जा देने की मांग की।
सुदेश महतो ने झारखंड फ्रीडम फाइटर को शहीद एवं पुलिस फायरिंग में दिव्यांग हुए आन्दोलनकारियों के आश्रितों को सम्मान जनक नौकरी देने तथा आन्दोलनकारियों के बच्चों के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की मांग की।
इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को फ्रीडम फाइटर का दर्जा देने संबंधी कोई प्रस्ताव सरकार के पास लंबित नहीं है। लेकिन शहीद एवं पुलिस फायरिंग में दिव्यांग हुए आन्दोलनकारियों के आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी नियुक्ति दी जायेगी और अन्य मामलों में प्रश्नकर्ता के सुझाव पर सरकार विचार करेगी।
More Stories
एक कि.मी का सफर तय कर वैक्सीन लेने पहुंचे 81 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम
पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त नही
विधानसभा अध्यक्ष ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया