
नयी दिल्ली:- खेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के आगामी और आधुनिक स्वरूप पाने वाले खेल केंद्रों के नाम देश के मशहूर खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला किया है। साइ ने विज्ञप्ति में कहा कि देश के खेल नायकों को सम्मान देने के लिये यह पहल शुरू की गयी है। पहले चरण में लखनऊ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में नव निर्मित वातानुकूलित कुश्ती हॉल और तरणताल, भोपाल के एनसीओई में 100 बिस्तरों के हॉस्टल, एनसीओई सोनीपत में बहुउद्देशीय हॉल और लड़कियों के हॉस्टल तथा गुवाहाटी के साइ अभ्यास केंद्र का नाम स्थानीय खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा। इस अवसर पर खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘देश में खेल संस्कृति के विकास के लिये यह महत्वपूर्ण है कि हमारे खिलाड़ियों को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं। तभी युवा पीढ़ी खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित होगी। ’’ मंत्रालय ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसने किन खिलाड़ियों के नाम पर इन खेल केंद्रों के नाम रखने का फैसला किया है।
More Stories
Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी, तमिल भाषा नहीं सीख पाने का है मलाल
ISRO के सफलापूर्वक लॉन्च पर पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को दी बधाई, बोले- यह ऐतिहासिक क्षण
एग्जाम देने वाले छात्रों से बोले पीएम मोदी, योद्धा की तरह करें परीक्षाओं की तैयारी