सीरिया के तट पर प्रवासी जहाज के डूबने की घटना में मृतकों का आंकड़ा 100 हुआ

सीरिया में टार्टस प्रांत के तट पर एक प्रवासी जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी है।

सीरियाई बंदरगाह प्राधिकरण के प्रमुख समीर कब्रासली ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने श्री कब्रासली के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि आपातकालीन सेवाओं को टार्टस तट के पास जहाज के मलबे से 100 शव बरामद हो चुके हैं।

श्री कब्रासली ने कहा कि लेबनानी अधिकारियों ने प्रवासियों के साथ लापता हुए जहाज के बारे में दमिश्क को चेतावनी नहीं दी थी और दुर्घटना होने के बाद ही सीरियाई अधिकारियों से संपर्क किया था।यह जहाज पिछले हफ्ते लेबनान से साइप्रस के लिए रवाना हुआ था, जिसमें सीरियाई, लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ-साथ अज्ञात नागरिकता वाले लोग भी शामिल थे। एक जीवित बचाए गए व्यक्ति के अनुसार जहाज में लगभग 150 यात्री सवार थे।

लेबनान की सेना ने कहा कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो इस परिवहन का आयोजक था और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। राहत अभियान 22 सितंबर को शुरू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *