
जमुई:- हावड़ा-कलकत्ता मेन लाइन स्थित जमुई स्टेशन से सटे जोगियाडीह कटौना के समीप पोल संख्या 387/5 व 387/7 के बीच रेलवे ट्रक पर मंगलवार की अहले सुबह एक युवक व एक महिला की क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। मलयपुर थाने की पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। दोनों मृतक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के ठेगुआ पंचायत के लठाने गांव के गोविंद तांती व जुली कुमारी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में मामा- भांजी लगती है। बताया जाता है कि दानापुर कंट्रोल द्वारा मलयपुर थाना रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े होने की सूचना दी गई। बताया गया कि डाउन टाटा दानापुर एक्सप्रेस की चपेट में दोनों आ गये हैं। इधर घटना के बाद ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। स्वजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर दूर से ही देखकर लौट जा रहे थे। महिला विवाहित है। दोनों की मौत रहस्यमय बना हुआ हैैै। लोग इस घटना पर तरह तरह का सवाल खड़ा कर रहे है। हालांकि पुलिस घटना की गहन पड़ताल मे जुटी हुई है। शव के पास से घड़ी खरीद का कैसमेमो बरामद हुआ है। इधर बता दें कि सोमवार की शाम कुछ ग्रामीण जमुई रेलवे स्टेशन के समीप दोनों की खोजबीन कर रहे थे। युवक का शव डाउन लाइन में पड़ा था। जबकि महिला का शव अप लाइन में पड़ा था। महिला का शव युवक के शव से पीछे अप लाइन के रेलवे ट्रैक के समीप पड़ा था। ट्रैक पर लड़के और महिला के शव के बीच के अंतर और पोजिशन देखकर कुछ और भी संदेह जता रहा है। फिलहाल स्वजनों ने शव पर दावा नहीं किया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।इधर मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसआई भगवान ठाकुर, एएसआई कैलाश पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी थी।
More Stories
बिहार के लिए 20 करोड़ का श्रम बजट स्वीकृत, मनरेगा मजदूरी दर हुई 198 रुपये : मंत्री
आगजनी की घटना में नौ परिवार हुए गृह विहीन
सैलानियों के आने पर प्रतिबंध, कोरोना को ले लगी रोक