
दुमका:- दुमका केंद्रीय जेल में एक कैदी की मौत हो गयी। इसे राजमहल जेल से कल रात दुमका जेल लाया गया । जेल में इंट्री के समय उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसे डॉक्टर को रेफर किया गया था। नजरुल शेख नामक यह कैदी राजमहल जेल में 14 जनवरी 2020 से कैद था। नजरुल के बेटे का कहना है 2011 में सरकारी जमीन पर कब्जे का विरोध करने के दौरान हुई मार-पीट में उसे सजा हुई थी।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत