
चतरा:- चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के एक तारा एवं पंडरी कला के सीमाना स्थित वन सीमा के अंदर गुरुवार को सुबह एक युवक का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है। युवक का पहचान उरैली पंचायत के खुटेहरा गांव निवासी प्रेम ठाकुर का पुत्र पिंटू ठाकुर 35 के रूप में हुई है। घटना का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाया है। युवक की हत्या पिस्टल से गोली मारकर की गई है। घटनास्थल पर एक थ्री फ्री फिफ्टीन पिस्टल भी रखा हुआ है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।
More Stories
बस स्टैंड के निकट खड़ी यात्री बस में लगी आग
मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कौन बनेगा करोड़पति में रांची की कहकशां अमरीन हॉट सीट पर आएगी नजर