रांची:- रांची के इटकी थाना के शमीमा बाद उर्दू गर्ल्स स्कूल के प्रांगण से पुलिस ने आज सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान इटकी त्रिविंदा चौक निवासी फल व्यवसायी वसीर अंसारी के बेटे 22 वर्षीय अबु तलहा अंसारी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तलहा को नशे की आदत थी। वह अपने दोस्तों के साथ रोज उर्दू स्कूल के प्रांगण में बैठ कर देर रात तक नशा करता था। बीती रात 12 बजे तक वह अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां उसे ढूंढने के लिए घर से निकल कर इधर-उधर तलाश की, पर कोई पता नहीं चला। आज अहले सुबह स्कूल के बरामदे पर लोगों ने उसकी लाश देखी। इसके बाद पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंच करी तहकीकात करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
More Stories
रांची रेल मण्डल में संविधान निर्माता को याद किया गया
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित
कुटे स्थित विस्थापित भवन में पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार