
रांची:- रांची के सुखदेवनगर थाना अंतर्गत देवी मंडप रोड स्थित एक मकान से 40वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान सुधीर कुमार मिश्रा के रूप में की गयी है। बताया गया है कि बंद कमरे में से आ रही बदबू से लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कमरा खोला गया, तो उसका शव बरामद किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मूल रूप से सुधीर पटना का रहने वाला था। रांची के डीटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन में काम करता था और यहां अकेले किराए के कमरे में रह रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत तीन-चार दिन पहले हो गई है। कमरे से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
शुरुआती जांच में पुलिस मौत का अत्यधिक शराब पीने को मान रही है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुधीर बहुत शराब पीता था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। सुधीर की मौत की खबर पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। इस मामले में पुलिस अपनी पूछताछ में परिवार के लोगों का बयान भी दर्ज करेगी।
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण