रामगढ़:- जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित डीडीसी कार्यालय में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले में 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक में डीडीसी ने जिला परियोजना प्रबंधक, ई पंचायत, जिला परिषद चंचल लिंडा से 14वें एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पूर्ण योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार सभी प्रखंड समन्वयकों तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। डीडीसी ने मौजूद सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को विभिन्न वित्त आयोग योजनाओं के तहत पूर्व में पूर्ण हुई योजनाओं, अधीसंरचनाओं, सामग्रियों आदि को लोक संपत्ति मोबाइल एप्लीकेशन में प्रविष्ट कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के अलग-अलग पंचायतों में विघटन के पूर्व मुखियाओं द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द जिला स्तर पर पंचायती राज कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने 14वें वित्त आयोग के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में निर्मित सॉक पिट से संबंधित प्रतिवेदन भी जल्द से जल्द पंचायती राज कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
More Stories
राजद नेताओं ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक जताया
झारखंड ने एक जुझारू और जनप्रिय राजनेता खो दिया : सुबोधकांत सहाय
चैत्र नवरात्र की शुरुआत,मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं