
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री संदीप बख्शी के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के साथ-साथ सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों सहित सभी भवनों में कार्यरत नल से जल उपलब्ध करवाने को लेकर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।
इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत विगत 2 अक्टूबर 2020 से की गई है तथा इसके प्रथम चरण में उपर्युक्त सभी भवनों में कार्यरत नल से जल उपलब्ध करवाने को लेकर आज बैठक में विशेष रूप से चर्चा किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संचालित अभियान अंतर्गत निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता दिया जाना है तथा किए गए कार्यों की विवरणी भी जल जीवन मिशन के आई.एम.आई.एस पोर्टल में प्रविष्ट करना भी आवश्यक है।
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण