
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का रिहर्सल हुआ पूर्ण
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के द्वारा आज मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया तथा इसके साथ ही परेड का रिहर्सल भी पूरा हुआ। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गई। फुल ड्रेस परेड रिहर्सल में सीआरपीएफ की एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून (पुरुष/महिला) गृह रक्षा वाहिनी की एक प्लाटून, सहायक पुलिस महिला की एक प्लाटून, एनसीसी टाटा कॉलेज, चाईबासा की एक प्लाटून एवं संत जेवियर्स हाई स्कूल लुपंगुटू, चाईबासा की बैंड पार्टी शामिल रहा तथा परेड का संचालन परेड समादेशक मंटू यादव, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, चाईबासा के द्वारा किया गया। निरीक्षण के उपरांत दोनों वरीय पदाधिकारियों के द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया गया।
More Stories
प्रफुल्ल सिंह बने झारखंड के किसान उत्पादक संगठन प्रभारी
जीत पांडव रूपी भाजपा की होगी : दीपक प्रकाश
विधायक सबिता महतो ने जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया