
रांची:- जेके मीडिया कप क्रिकेट 2021 के सेमीफाइनल मैच में दामोदर और स्वर्णरेखा ने अपने अपने मैच जीत कर फाइनल में पहुंच गए है। दोनों टीमों के बीच 27 जनवरी को दलादिली स्थित जेके अकादमी के मैदान में सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा।
सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले दलादिली स्थित जेके अकादमी के मैदान में खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच दामोदर और मयूराक्षी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दामोदर ने अंतिम गेंद पर एक रन से विजयी हासिल किया। पहले मैच का उदघाटन पूर्व मंत्री सह विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। टॉस जीत कर मयूराक्षी ने दामोदर को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करने उतरी दामोदर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाएं। जिसमें बल्लेबाज के रूप में समीर 46, सुशील मंटू 17, मोनू 14 और प्रतीक ने 21 रनों का योगदान दिया।
मयूराक्षी के गेंदबाज के रूप में विपीन 3-0-29-0, संदीप 4-0-32-2, विमल 3-0-27-3, मनोज 3-0-28-2 तथा सुनील ने 3-0-17-1 विकेट लिये।
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूराक्षी की टीम ने 16 ओवर में 133 रन ही बना सकी और यह मैच एक रन से हार गया।
मयूराक्षी की ओर से बल्लेबाज के रूप में विमल ने 67, रियाज 24 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं पहुंच पाया।
दामोदर के गेंदबाज के रूप में सुशील 3-1-15-1, समीर 3-0-18-0, कमलेश 3-0-23-1, ओम 3-0-34-1 और मोनू 4-0-36 देकर 4 विकेट हासिल किया।
14 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले मोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरेसेमीफाइनल मैच का उदघाटन हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांची की टीम में सतीश 26, संतोष 25 और आनंद के 19 रनों के योगदान से 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 97 रन बना सकी।
गेंदबाज के रूप में मनोज सिंह ने 3-0-10-4, फिरोज 4-0-13-2 और अशोक 1-0-2 देकर 2 विकेट लिया।
जवाब में स्वर्णरेखा की टीम ने 13.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 98 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कांची की ओर से सबसे अधिक दीपक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये। कांची के 4 विकेट लेने वाले स्वर्णरेखा के मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
More Stories
झारखंड में 44 नये कोरोना संक्रमित मिले, 40 डिस्चार्ज
गोलीकांड में घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम
बीजेपी जनमुद्दों को आक्रमक तरीके से सदन में उठाएगी-भानु प्रताप शाही