
जेद्दाह:- भारतीय राइडर सीएस संतोष ने सऊदी अरब में आयोजित डकार रैली के तीसरे चरण में दो स्थान ऊपर उठते हुए ओवरआल रैंकिंग में 34वां स्थान हासिल किया।
संतोष के हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के टीम साथी जोकिम रोड्रिग्वेज 20वें और सेबास्टियन बुहलेर 21वें स्थान पर रहे। ओवरआल रैंकिंग में रोड्रिग्वेज टॉप 20 में कायम रहे जबकि बुहलेर को 24वां स्थान मिला। इस बीच, रेडबुल केटेएम फैक्ट्री टीम के टॉबी प्राइस ने इस चरण अपने नाम किया। तीन चरण के बाद ओवरऑल रैंकिंग में रोड्रिग्वेज 19वें, बुहलेर 24वें और संतोष 34वें स्थान पर हैं।
More Stories
अमेरिका में प्रतिदिन 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य : बिडेन
अमेरिका में कोरोना के नये स्ट्रेन ब्राजील पी.1 का पहला मामला सामने आया
अमेरिकी वित्त मंत्री के लिए जेनट येलन के नाम को सीनेट की मंजूरी