175-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही ।
अगले 3 से 4 घंटे तक ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान ।अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नही है ।
फेनी तूफ़ान से वृक्षों को सबसे ज्यादा नुकशान और कच्चे मकान को नुकशान पहुंची ।
अनावरण -एक नयी सुबह का
फानी तूफान बेहद तेजी से ओडिशा तट पर टकराया । खतरनाक फानी तूफान ओडिशा के पूरी तट से टकराया । भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगताम के इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है । और समंदर में लगभग 9 फिट ऊंची लहरें उठने लगी हैं । 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फानी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंदबली के बीच ओडिशा तट से टकराया । प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है। समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है । सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं ।
– फानी ओडिशा के पूरी तट से टकराया ।
– पुरी के बेहद करीब सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचा फेनी ।
– सीएम पटनायक की अपील-लोग इस दौरान घरों के अंदर ही रहें।
– नौसेना ने राहत के लिए अपने 2 पोत और कर्मियों को तैनात किया
अगले 3 से 4 घंटे तक ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान ।अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नही है ।
फेनी तूफ़ान से वृक्षों को सबसे ज्यादा नुकशान और कच्चे मकान को नुकशान पहुंची ।