नयी दिल्ली:- केन्द्रीय औद्योगिक वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) एकीकृत कौशल पहल के अंतर्गत, केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ में दो कौशल विकास कार्यक्रमों (स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स), के नए बैच 15 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होने जा रहे हैं, दोनों ही कोर्स छह सप्ताह की अवधि के है।
इसमें बायोमेडिकल अनुप्रयोगों हेतु पैथोलॉजिकल उपकरण एवं तकनीक पर कौशल विकास हेतु कार्यक्रम है। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल, डायग्नोस्टिक, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान एवं उद्योग में रोजगार के लिये कुशल मानव संसाधन तैयार करना है । यह पाठ्यक्रम, बुनियादी एवं महत्वपूर्ण पैथोलॉजी तकनीक पर आधारित है। इसमें पैथोलोजिकल/डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में काम करने, रक्त नमूना लेना, इंजेक्शन लगाना एवं अन्य आवश्यक स्किल्स का प्रशिक्षण शामिल है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता विज्ञान क्षेत्र में न्यूनतम इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है। विगत वर्षों मे अनेक लोग इस कोर्स से लाभान्वित हुए है। इस कोर्स की पाठ्यक्रम संरचना में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दोनों शामिल हैं तथा ये पैथोलॉजिकल टेक्निक्स बताता है जिससे रोजगार के कई रास्ते खुलते है। ग्रामीण क्षेत्रों मे इसका बहुत उपयोग है, एवं अनेक प्रतिभागी इस से लाभान्वित हो रहे हैं। दूसरा कोर्स औषधि डिजाइन और विकास के लिए कम्प्यूटेशनल दृष्टिकोण से संबधित है। यह पाठ्यक्रम औषधि, फार्मूलेशन, एग्रोकेमिकल्स और आणविक सामग्री के विकास में दक्षता, गुणवत्ता और जोखिम मूल्यांकन में सुधार करने के लिए फार्मा उद्योग में भौतिक, क्वांटम मैकेनिकल, औषधीय अनुसंधान में सांख्यिकीय तकनीकों और सूचना विज्ञान अनुप्रयोगों के सिद्धांत और अनुप्रयोग पर प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवश्यक योग्यता विज्ञान से स्नातक या परास्नातक एवं कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान आवश्यक है। इस पाठ्यक्रम में नई दवा की खोज, उसकी रसायनिक संरचना का अध्ययन का प्रशिक्षण दिया जाता है। ड्रग डिजाइनिंग की यह विधि नई औषधियों के अनुसंधान के लिए बेहद आवश्यक है इस के माध्यम से अनुसंधान मे लगने वाले समय एवं धन दोनों की ही बचत हो जाती है जिससे परोक्ष रूप से दवाओं की कीमत भी कम रखने में मदद मिलती है। यह प्रशिक्षण किसी भी दवा कंपनी मे रोजगार पाने मे सहायक होगा, साथ ही छात्रों के लिए भी अत्यन्त उपयोगी है।
More Stories
देश में 65 प्रतिशत मौतों का कारण एनसीडी : उपराष्ट्रपति
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले आईटीबीपी में नारी शक्ति का शानदार प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेलवे ने दो इंजनों को बहादुर महिला वॉरियर्स को समर्पित किया