
नयी दिल्ली:- कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,887 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 12 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,887 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 2,403 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53.13 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाइब्रिड सुनवाई पर एसओपी को दी चुनौती
आजादी की 75वीं वर्षगांठ दे रही प्रगति में ‘जनभागीदारी’ को सराहने का अवसर : प्रधानमंत्री
संसद-विधान मंडलों में महिलाओं को मिले पर्याप्त आरक्षण: नायडू