
पटना:- राजधानी पटना के कंकड़बाग में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एमआईजी कॉलोनी के समीप की है। जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि एमआईजी कॉलोनी में बाइक पर सवार दो अपराधी युवक को गोली मारने के बाद तेजी से भाग गए। इस बीच रोड पर पड़े घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भेजा गया है।बहरहाल इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना वाले इलाके में पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में लगी है, ताकि अपराधियों की जानकारी मिल सके। पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उसके पटना के महिला थाने में पूछताछ चल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी हुई है।
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया