
भागलपुर:- बिहार के भागलपुर जिले में अपराध उन्मूलन के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अमडंडा थाना क्षेत्र से हथियारों के जखीरे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त क्षेत्र में छापेमारी कर एक अपराधी को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रफीक आलम के रुप में की गयी है।
श्री भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक दो नाली बंदूक, एक पिस्तौल, एक राइफल, 37 कारतूस, दो मैगजीन एवं एक बड़ा बिनडोलिया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है।
More Stories
सरकार बताए तीसरा ट्रायल पूरा किए बिना टीकाकरण शुरू करने की जल्दबाजी क्यों की-कांग्रेस
बिहार:‘बाइसिकल गर्ल’ ज्योति कुमारी बनी नशा विरोधी कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमेरिका में रह रहे बिहारियों से की बात, कहा- उद्योग लगाने में मिलेगी हरसंभव मदद