
सिमडेगा:- सिमडेगा प्रखण्ड के पाबुड़ा के एक ब्यक्ति को इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया था। जहाँ कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 13अगस्त को उसकी मौत हो गई। मोत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई। रिम्स द्वारा मृतक के शव को किट में बन्दकर परिजनों को सौप दिया गया। परिजन मृतक के शव को गांव लाये और परिजनों द्वारा दाह संस्कार किया गया।
बानो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर मृतक के सम्पर्क में आये लोगो को बानो कोरेन्टीन सेंटर में कोरेन्टीन कर दिया गया है।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त