रांची:- दुमका और बेरमो के मतदाताओं को बधाई – सीपीएम
सीपीआई (एम) का झारखंड राज्य सचिवमंडल झारखंड के उपचुनाव मे बीजेपी को इन्ट्री नहीं देने के लिए दुमका और बेरमो के मतदाताओं को बधाई देता है। यहां के मतदाताओं के इस निर्णय ने भाजपा के उन नेताओं के बड़बोलेपन की हवा निकाल दी है जो उपचुनाव के बाद झारखंड की निर्वाचित सरकार को गिरा देने का बचकाना और अलोकतांत्रिक दावा कर रहे थे।
सीपीआई (एम ) बिहार के वैसे मतदाताओं को भी बधाई देता है जिन्होंने वामपक्ष पर विश्वास करते हुए वामदलों के उम्मीदवारों को जिताने और महागठबंधन के पक्ष मे वोट देकर भविष्य में बिहार मे एक जनपक्षीय विकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है।
More Stories
महिला सुरक्षा के लिए सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में ‘उज्ज्वला होम’ की होगी स्थापना : द्रौपदी
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची में किया झंडोत्तोलन, कहा- महिला सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर
झारखंड की अस्मिता सर्वोपरि, सशक्त एवं विकसित राज्य बनाना एकमात्र लक्ष्य : हेमंत