
नयी दिल्ली:- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने पूरे देश में 25 फरवरी को कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी।
उन्होंने कहा कि लोगों में देशी गाय के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा और बाद में उन्हें सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा वार्षिक तौर पर आयोजित की जायेगी। इस आयोजन से हरित भारत, स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत और डिजिटल भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
More Stories
राजस्थान में पोटाश की खुदाई के लिए तीनपक्षीय समझौता
सोने और चांदी की वायदा कीमत में बदलाव, जानिए कितना हुआ दाम
बजट 2021 में घर से काम करने वाले कर्मचारियों को मिले कर कटौती का लाभ: पीडब्ल्यूसी इंडिया