बेतिया:- कोविड-19 के महामारी के दूसरे चरण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए तथा निरीक्षी न्यायाधीश के दिशा-निर्देश के आलोक में 24 अप्रैल से कोर्ट का संचालन फिजिकल एवं वर्चुअल मोड में किया जाना है। गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस संबंध में निदेश निर्गत किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 24 अप्रैल से सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कोर्ट का संचालन फिजिकल मोड में किया जायेगा। साथ ही मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को वर्चुअल मोड में कोर्ट का संचालन होगा। फिजिकल मोड के कामकाज के दौरान ही लोगों को अदालत परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। नाजिर एवं सुरक्षा कर्मियों को इसका सख्ती के साथ अनुपालन करने हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही कोर्ट रूम, ऑफिस रूम, कोर्ट परिसर आदि की समुचित तरीके से साफ-सफाई, सैनेटाइज करने का भी निदेश जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पश्चिम चम्पारण द्वारा दिया गया है।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया