
नयी दिल्ली:- मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौलातेल खली की कीमत छह रुपये की तेजी के साथ 2,093 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के जनवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,093 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 55,010 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बिनौलातेल खली के फरवरी माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,121 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 48,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि पशुचारा निर्माता कंपनियों की बढ़ती मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से मुख्य रूप से यहां बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में तेजी आई।
More Stories
राही महिला 25 मीटर पिस्टल ट्रायल्स में पहले और चिंकी दूसरे स्थान पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया : पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर बनाए 274 रन
राजस्थान रॉयल्स ने नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया