
नई दिल्ली:- हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस हर रोज विकराल रूप धारण करता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस ने महज 24 घंटे में 38 हजार 900 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आपको बता दें कि हिन्दुस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10 लाख 77 हजार को पार कर गया है।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के कुल केस 10 लाख 77 हजार 618 पर पहुंच गया हैं।भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 902 नये केस सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 543 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। कोरोना वायरस की नवीनतम जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 3 लाख 73 हजार 379 हो गए हैं, बीते 24 घंटें में सक्रिय मामले में 14 हजार 687 सक्रिय मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। जबकि जानलेवा कोरोना वायरस से ठीक हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की तादाद 6 लाख 77 हजार 423 पर पहुंच चुकी है। स्वस्थ हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। यानी इतने सारे लोग कोरोना को हराकर घर वापस लौट आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 26 हजार 816 हो गई है। कोरोना वायरस के इस कहर के बीच भारत के लिए एक राहत की बात भी है। कोरोना संक्रमण पर अच्छी खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 62 फीसदी से अधिक पर बनी हुई है। कोविड-19 की रिकवरी दर 62.93% से घटकर 62.86% पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 23,672 मरीज ठीक हुए। यानी जितनी तेजी से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं, उससे कई गुना ज्यादा रफ्तार भारत के लोग कोरोना को मात दे रहे हैं।
More Stories
अखिलेश यादव का दावा- BJP ने नहीं किया कोई बड़ा काम, सपा सरकार आने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार
सत्याग्रही किसान अब मांग पूरी होने पर ही लौटेंगे : राहुल
जावड़ेकर ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर किया नमन