
धनबाद:- बुधवार को जिले में कोरोना से संक्रमित रिकॉर्ड 103 लोग मिले। सबसे अधिक मरीज धनबाद शहर में ही पाए गए। यहां 78 मरीज मिले। देर रात तक मरीजों की खोज में स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से पार हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 400 के आसपास पहुंच गई है।
रांची में हेड नर्स की मौत
रेलवे हॉस्पिटल की हेड नर्स की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को तबीयत काफी खराब होने के बाद उन्हें रांची रेफर किया गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 51 वर्षीया हेड नर्स बरटांड़ पंडित क्लिनिक रोड के एक फ्लैट में रहती थीं। उनके पति बीसीसीएल में हैं। वे रेलवे हॉस्पिटल की आइसीयू में लगातार ड्यूटी कर रही थीं। इसी दौरान धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती गई। वे फेफड़े की बीमारी से भी जूझ रही थीं। रेलवे हॉस्पिटल में प्रारंभिक इलाज के बाद सोमवार को उन्हें रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दूसरी ओर, रेलवे हॉस्पिटल का एक सफाई कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया है।
कहां कितने मिले मरीज
धनबाद में 78 : अशर्फी अस्पताल 3, बैंक मोड़ थाना एक, हीरापुर भिश्ती पाड़ा 5, भूली एक, विशुनपुर एक, कोयला नगर 1, चिरागोड़ा एक, लुबी सर्कुलर रोड दो, सीआइएसएफ यूनिट 1, धनबाद खास 4, गोधर बस्ती एक, हीरापुर 4, हाउसिग कॉलोनी 3, आइएसएम कैंपस स्टाफ, रेलवे हॉस्पिटल 6, करकेंद बाजार 1, कोयला नगर 1, मधुबन एक, मुनीडीह 4, एसएसएलएनटी कॉलेज के पास एक, मटकुरिया कतरास रोड 1, न्यू कार्मिक नगर 1, पीएमसीएच 4, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जोड़ाफाटक 1, पुलिस लाइन 5, पुटकी एक, रहमतगंज वासेपुर 1, धैया रैमसन एक, रानी बांध एक, शास्त्री नगर 1, सिदरी दो, त्रिवेणी अपार्टमेंट धैया एक, वासेपुर में 1।
बाघमारा में 5 : महुदा दो, मालकेरा एक, मालीडीह 1, राजगंज में एक।
बलियापुर में एक
बरवाअड्डा में एक
झरिया में चार : भौंरा 10 नंबर में 1 और सिदरी में तीन।
निरसा में चार : मैथन एरिया नंबर 4 में 3, निरसा में एक
टुंडी में 4 : जमुआ 1, मनियाडीह एक, टुंडी रोड में 2
अन्य पांच
More Stories
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारा,निलंबित
बोरे में बंद मिला युवक का शव, सिर कुचल कर हत्या आशंका