आरा:- वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर शतर्क राज्य सरकार ने महाराष्ट्र,पंजाब और केरल की तरफ से आने वाली ट्रेंनो से यात्रियों की जांच आरा रेलवे स्टेशन पर एकबार फिर से जांच शुरू करवा दी है। भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद जिले के सिविल सर्जन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी,अंचलाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अनुमण्डलाधिकारियो के साथ एक बैठक कर निर्देश दिया है कि आरा रेलवे स्टेशन पर एक टीम का गठन कर रेलवे के अधिकारियों से तालमेल बैठाकर महाराष्ट्र,पंजाब और केरल से आने यात्रियों की दैनिक सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे राज्यो से आने वाले यात्रियों को रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आईसोलेशन की कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद ही यात्रियों को अब घर जाने की छूट दी जाएगी। भोजपुर के जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से आरा रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र,पंजाब और केरल की तरफ से आने वाली ट्रेंनो से उतरने वाले यात्रियों की जांच शुरु कर दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। भोजपुर के जिलाधिकारी कुशवाहा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायतो के मुखिया,वार्ड सदस्य और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात चीत कर बाहर से आने वाले लोगो को कोविड 19 की जांच के लिए जागरूक कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की तरफ पहल सुनिश्चित कराएंगे।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान