
किशनगंज:- जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह डी एम डाॅ आदित्य प्रकाश ने मंगलवार को बताया
कि जिले में कोरोना संक्रमण जांच में तेजी आई है और जांच अब प्रखंडवार शुरू हुई ।जिले में पिछले 72 घण्टो में लगभग 1350 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल की जांच हुई। जांच का दायरा बढ़ने से यहां जिले में कुल 49 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।वहीं कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की गति भी काफी कम हुई है। जहाँ पिछले दिनों प्रतिदिन 50 से भी ज्यादा केस मिल रहे थे। किन्तु अब इसका औसत संक्रमण 16 के करीब आ गया है। सोमवार देर शाम की खबर है कि 8 कोरोना पोजिटिव के नए मरीजों की पुष्टि हुई है ।
डी एम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को 600 मरीजों की जांच रिपोर्ट में 21 पोजेटिव मरीज मिले थे।इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमण की संख्या कुल 851 हो गई है।
जिले में मंगलवार सुबह तक कुल 9540 मरीजों की जांच हो चुकी है जिनमे 851 पॉजिटिव केस सामने आए हैंऔर कोरोना से जंग जीतने वाले के संख्या में भी वृद्धि हो रही है । वहीं अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 284 है।
संवाददाता सुबोध
अनावरण एक नई सुबह समाचार बहुत अच्छा खबर है। हमें इस खबर को पढ कर संतुष्टि मिलता है। और किशनगंज का हर खब और मिलते रहे। धन्यवाद आप सभी को।