
नयी दिल्ली:- हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 1.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 605.70 रुपये प्रति किलो हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जनवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 10.50 रुपये यानी 1.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 605.70 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 4,482 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।
More Stories
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है अनुमति
भारत की जीत का दुनिया में बजा डंका, वर्ल्ड मीडिया भी हुई मुरीद, कहा- घमंड चकनाचूर किया
चेन्नई में 26 जनवरी तक जुटेंगे भारतीय खिलाड़ी, अभ्यास 2 फरवरी से