
किशनगंज:- किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 97.1 फीसदी हो गया है । यह बात जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी डाॅ. आदित्य प्रकाश ने कही। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा रहा तो शीघ्र ही बिहार में यह पहला कोरोना संक्रमण मुक्त जिला बनेगा। इस जिले की स्वास्थ्य समिति के आंकड़ों में पूरे जिले की कुल 22.13971 लाख की आबादी में विभिन्न सात प्रखंडों में से 17.1504 लाख कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल लिये गये और अभी तक कुल 3914 पॉजिटिव व्यक्ति ही मिले हैं । इनमें से 3800 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों में सामान्य जीवन जीने लगे हैं। जिले में अब मात्र 99 सक्रिय पॉजिटिव केस ही हैं।
संवाददाता सुबोध
More Stories
LJP के प्रति BJP के ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ की अटकलों को RCP सिंह ने किया खारिज, कही ये बात
खगड़िया में दो वाहन की आपसी टक्कर में 2 लोगों की मौत, अन्य 3 घायल
सारण में 20 साल की युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या