
धनबाद:- धनबाद, पुटकी, बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में डीएस कॉलोनी में 2, मनईटांड राजपतित साव कॉलोनी रोड नियर छठ तालाब, मनाईटांड कुम्हार पट्टी नियर प्राथमिक विद्यालय, पुराना बाजार रेलवे कॉलोनी रोड नियर मस्जिद, शास्त्री नगर गणपति अपार्टमेंट सी ब्लॉक, बेकारबांध मिठाई गली, हिल कॉलोनी, पुटकी में करकेंद एसएन 37, 38 एवं करकेंद एसएन 39 तथा बाघमारा में छाताबाद नंबर 2 मालकेरा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
More Stories
श्रीलंकाई खिलाड़ी की सैक्स स्कैंडल वीडियो हुई लीक, पहले भी आ चुका है नाम
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारानिलंबित धनबाद थानेदार संजीव तिवारी
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो