धनबाद:- धनबाद अंचल क्षेत्र में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में नियर डीपीएस स्कूल, जयप्रकाश नगर गली नंबर 7, जे डी केमिकल रोड, न्यू कार्मिक नगर, भवानी अन्नपूर्णा एनक्लेव, कोयला नगर सेक्टर 9 एवं साकेत विहार पॉलिटेक्निक रोड में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
More Stories
भारत ने शूट आउट में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-2 से किया शूट
धोनी पर धीमे ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
वर्दी मेरा जुनून“ की एक और शाखा खुला, सेना में जाने के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित