
धनबाद:- धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में लाला गली, नियर आंगनबाड़ी केंद्र, मिठाई गली रोड, मटकुरिया। बीसीसीएल क्वार्टर, नियर कोयला नगर साईं मंदिर, भूदा, रुपेश सिन्हा रोड (राधा कृष्ण भवन) विनोद नगर, नियर शिव शक्ति मंदिर धैया। चौधरी निवास नियर सिटी सेंटर, भूदा बस्ती, दास टोला धैया, हाउसिंग कॉलोनी नियर धवेतरी क्लीनिक।
बाघमारा प्रखंड में मौजा रूदी,मौजा लुतीपहाडी, मौजा उपर देवघरा, मौजा बागड़ा, मौजा कच्चरी, निचितपुर पंचायत में तिवारीडीह, मौजा मछियारा,
टुंडी प्रखंड में ग्राम कुंडी (तिवारी टोला), बलियापुर प्रखंड में भिखराजपुर पंचायत, रखितपुर बस्ती, हरिबोलथान, पुटकी अंचल में बड़ा पुटकी, सिजुआ तथा लोयाबाद में दो-दो, भेलाटांड़, पेटिया।
More Stories
भाजपा नेता घड़ियाली आंसू न बहाये,सारी समस्याओं की जननी रघुवर सरकार-कांग्रेस
नेशनल प्रतिभावान सम्मान समारोह की मेजबानी अगले वर्ष झारखंड में हो-आलोक दूबे
रिम्स प्रशासन ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट जारी की