
वाशिंगटन:- अमेरिकी प्रशासन के कुछ कैबिनेट सदस्यों और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता से हटाने के लिए 25 वें संशोधन को लागू करने के संदर्भ में विचार-विमर्श किया है। सीएनएन ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैबिनेट सदस्यों और रिपलिकन नेताओं ने 25 वें संशोधन को लागू करने के बारे में बुधवार को चर्चा की। इस संशोधन के जरिए श्री ट्रम्प को सत्ता से हटाने तथा उपराष्ट्रपति माइक पेंस को कार्यभार सौंपने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के वाशिंगटन में कल हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने सीनेट का घेराव करने का प्रयास किया और नारेबाजी करते हुए सीनेट में घुसकर कई क्षेत्रों में कब्जा भी किया है। इसी दौरान भड़की हिंसा में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि पुलिस के साथ झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। पुलिस ने 13 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कुछ हथियार भी बरामद किये हैं।
More Stories
इजरायल में फिर से रेस्तरां, स्टेडियम, सीमा खुलेगी
1.9 ट्रिलियन की कोविड राहत योजना को बाइडेन ने दी मंजूरी
पाकिस्तानी सेना वाहनों पर हमला, दो की मौत