रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व चेयरमैन सुरेन राम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि झारखंड के दलित समाज एवं रविदास समाज की ओर से आपको झारखंड सरकार के मंत्री परिषद के कैबिनेट में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति एवं आरक्षण नीति बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया है तथा दलित समुदाय के आरक्षण में 10 से 12 प्रतिशत करने पर आभार प्रकट करता है। इसके साथ ही ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण महागठबंधन सरकार का सराहनीय कदम है। माननीय श्री राहुल गांधी, श्री राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जो सहानुभूति दिखाई है, यह दिखाता है कि दलितों का सच्चे हितैषी है तो कांग्रेस एवं जेएमएम है। आंगनबाडी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को बढ़े दर पर भुगतान करने के लिए महागठब्ंान सरकार ने अपना वादा निभाया है। आगे दलित समाज एवं ओबीसी वर्ग समाज को गठबंधन सरकार को समर्थन देना उनका दायित्व होता है। पुनः मुख्यमंत्री एवं गठबंधन सरकार को बहुत-बहुत बधाई।