
देवरिया:- उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने माेदी सरकार और योगी सरकार की गरीब कल्याण संबंधी योजनओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारें घोटालों में ही व्यस्त रहती थीं।
भाजपा के ‘सेवा पखवाड़े’ के तहत रविवार को देवरिया जिले के सभी ब्लाॅक में स्वास्थ्य शिविर लगा कर निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं दवा वितरण का शुभारंभ करने के बाद डा त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा हमेशा समाज की चिंता करती है। इसलिये साल भर कार्यकर्ता विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों के बीच बने रहते हैं। इसलिये प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से गांधी जयन्ती तक सेवा पखवाड़ा के रूप भाजपा के कार्यकर्ता समाज के हित में कई आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने गरीबों के अच्छे इलाज का प्रबंध किया और देश मे कई नए एम्स तथा मेडिकल कालेज खोलने का काम किया। गरीबों को मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना ‘पीएम जन आरोग्य योजना’ शुरू कर गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता की।
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा जनसेवा के काम में निरंतर लगी है, वहीं कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को जनता से कोई मतलब नहीं था। कांग्रेस की सरकारें केवल घोटालों में व्यस्त रहते थे।