विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य नवंबर 2024 तक करें पूर्ण : नीतीश

पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का महत्वपूर्ण कार्य बताया और अधिकारियों को इस काम में तेजी लाने एवं इसे नवंबर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।

श्री कुमार ने गुरुवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में तेजी लायें और नवंबर 2024 तक इसे पूर्ण करें। विभाग में आवश्यकता के अनुसार खाली पदों को भरा जाए ताकि काम की गुणवत्ता और गति प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के प्रभारी सचिव, जिलाधिकारी एवं वरीय अधिकारी इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण करते रहें। उन्होने कहा कि जमीनी स्तर पर भी इसका औचक निरीक्षण करें ताकि पारदर्शी ढंग से कार्य हो सके और लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके।

श्री कुमार ने कहा, “हमलोगों का उद्देश्य है कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद जल्द से जल्द खत्म हो। साठ प्रतिशत से ज्यादा अपराध भूमि विवाद के कारण होते हैं। जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण हो जाने पर भूमि विवाद को लेकर होनेवाले झगड़े कम से कम होंगे। भूमि से संबंधित समस्याओं के समाधान से समाज में और शांति स्थापित होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *