
नयी दिल्ली:- महाराष्ट्र के भंडारा में एक अस्पताल में आग लगने से हुए हादसे में मारे गये बच्चों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने की घोषणा की गयी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भंडारा अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रूपये की अनुगृह राशि मंजूर की है। गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि दी जायेगी। ” शनिवार सुबह अस्पताल में आग लगने के कारण दस बच्चों की मौत हो गयी थी और कई घायल हो गये थे।
More Stories
राष्ट्रवाद, साहस और त्याग की मूर्ति है नेताजी : नायडू
नड्डा ने बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया
राजस्थान में पोटाश की खुदाई के लिए तीनपक्षीय समझौता