
गुमला:- एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को बसिया थाना क्षेत्र का परिभ्रमण किया। वे बाइक से ही पुलवामा के शहीद विजय सोरेंग के पैतृक गांव फरसामा पहुंचे। उन्होंने शहीद के पिता वृष सोरेंग से मुलाकात की, हालचाल पूछा और उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। सोरेंग ने गांव में सामुदायिक भवन कुम्हारी में शहीद बिजय सोरेंग का प्रतिमा स्थापित करने व जलमीनार लगाने का आग्रह किया। एसपी गांव-ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुएं। उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया । ग्रामीणों ने एसपी को गांव के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर एसपी ने युवाओं से नशापान से दूर रहने, अपनी शिक्षा पर समुचित ध्यान देने की अपील की। साथ ही बालक व बालिका खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं से स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर होने की बात कही। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बसिया व कामडारा उग्रवाद व अपराध के नजरिए से काफी संवेदनशील है। इसलिए बसिया पुलिस को इसपर अंकुश लगाने के लिए उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग से जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम होगी। तभी अपराध, अपराधियों या कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस और जनता एक साथ मिलकर काम करे। सामुदायिक पुलिसिंग से गांवों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही अपराध पर भी नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज